महत्वपूर्ण नियुक्तिया 2022 -
• भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
रोजर बिन्नी
• भारत के नए चीफ ऑफ़ डिफेंस कौन बने है ?
अनिल चौहान
• भारत के नए महान्यायवादी ( Attorney General) कौन बने है ?
आर वेंकटरमणी
• भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश ( Chief Justice of India ) कौन बने है ?
उदय उमेश ललित
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश कौन बनेंगे ?
धनंजय यशवंत चंद्रचूड़
• भारत के पहली आदिवासी महिला महिला राष्ट्रपति कौन बनी है ?
द्रौपदी मुर्मू
• " रक्षा अनुसंधान एव विकास संघठन ( DRDO) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
समीर वी कामत
• भारत के नए "उपराष्ट्रपति" कौन बने है ?
जगदीप धनखड़
• भारत के नए ' केंद्रीय सतकर्ता आयुक्त ' कौन बने है ?
सुरेश एन पटेल
• " नीति आयोग ( NITI Aayog ) ' के नए CEO बने है ?
परमेश्वरन अय्यर
• " हॉकी इंडिया (HI) " के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
दिलीप तिर्की
• खादी और ग्रामउद्योग आयोग ( KVIC) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
मनोज कुमार
• " भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( SEBI) ' के अध्यक्ष कौन बने है ?
माधबी पुरी बुच
• भारत के नए ' मुख्य चुनाव आयुक्त ' कौन बने है ?
राजीव कुमार
• 'भारतीय वायुसेना' के नए महानिदेशक कौन बने है ?
संजीव कपूर
• " भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO ) के अध्यक्ष कौन बने है ?
S सोमनाथ
• 'स्टिल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) ' की पहली महिला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
सोमा मंडल
• 'भारतीय थल सेना के नए प्रमुख कौन बने है ?
मनोज पांडे
• भारतीय शेयर बाजार ' बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ' (BSE) के अध्यक्ष कौन बने है ?
SS मुंद्रा
• भारत के नए "वाणिज्य सचिव" कौन बने है ?
सुनील बर्थवाल
• " भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBP) " के नए महानिदेशक कौन बने है ?
अनीश दयाल सिंह
• " केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF) " के नए महानिदेशक कौन बने है ?
सुजॉय लाल थाउसेन
• " भारत के नए नौसेना प्रमुख " कौन बने है ?
आर.हरी. कुमार
• " सैन्य अभियान के नए महानिदेशक ( DGMO ) कौन बने है ?
मनोज कुमार कटियार
• " भारतीय तट रक्षक ( ICG ) " का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
वीरेंद सिंह पठानिया
• " भारत के नए मुख्य आर्थिक सलहाकार " कौन बने है ?
वी अनंत नागेश्वरन
• "भारतीय वायुसेना " के नए प्रमुख कौन बने है ?
विवेक राम चौधरी
• " भारतीय ]आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् ( ICMR) " के नए महानिदेशक कौन बने है ?
राजीव बहल
• भारत की " 15वी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू " के नए सचिव कौन बने है ?
राजेश वर्मा
• " राष्ट्रीय सुशासन केंद्र ( NCGG) " के नए महानिदेशक कौन बने है ?
भारत लाल
• " आल इंडिया रेडियो (AIR) " के समाचार सेवा प्रभाग की नयी महानिदेशक कौन बनी है ?
वसुधा गुप्ता
• " वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) " की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी है ?
नल्लथम्बी कलाईसेल्वी
• " भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) " की नयी अध्यक्ष कौन बनी है ?
अल्का उपध्याय
• "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) " के महानिदेशक कौन बने है ?
सत्य नारायण प्रधान
• " राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF) " के नए महानिदेशक कौन बने है ?
अतुल करवाल
• " केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ( CISF) के महानिदेशक कौन बने है ?
शील वर्धन सिंह
• रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ कौन बने है ?
वी.के त्रिपाठी
• " राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) " की अध्यक्ष कौन बनी है ?
रेखा शर्मा
• "नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS)" के नए महानिदेशक कौन बने है ?
जुल्फिकार हसन
• "राष्ट्रीय सुचना विज्ञानं केंद्र (NIC)" के नए महानिदेशक कौन बने है ?
राजेश गेरा
• वर्तमान में भारत के गृह सचिव कौन है ?
अजय कुमार भल्ला
• " सशत्र सीमा बल (SSB)" के महानिदेशक कौन बने है ?
SL थाओसेन
• "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)" के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
नितिन गुप्ता
• "राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA)" के नए महानिदेशक कौन बने है ?
दिनकर गुप्ता
• 'प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)' की नयी निदेशक कौन बनी है ?
श्वेता सिंह
• "प्रेस सुचना ब्यूरो (PIB)" के नए प्रधान महानिदेशक कौन बने है ?
सत्येन्द्र प्रकाश
• "भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)" के नए महानिदेशक कौन बने है ?
हिमांशु पाठक
• राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञानं संस्थान (NII)" के नए निदेशक कौन बने है ?
देबाशीष मोहंती
• " राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)" के नए महानिरक्षक (OPS) कौन बने है ?
प्रवीण छाबड़ा
• BCCI के नए एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल कौन बने है ?
विनीत सरन