Type Here to Get Search Results !

इंडियन नेवी की तैयारी कैसे करे ? How to join indian navy

 इंडिया नेवी में  कैसे जाये ?- नेवी की तईयारी कैसे करे ?- कितने एग्जाम होते है ?-कौन सा संस्था ज्वाइन करे ?

नमस्कार दोस्तों आपका हमरे वेबसाइट upscgk.in पर स्वागत आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे इंडिया नेवी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बाते।  जिन्हे जानकर आप इंडिया नेवी के बारे में जान सकते है और अगर आपको इसमें अपना कर्रिएर बनाना फिर तो आपको ये बाते बहुत ही जरुरी है।  तो आईये जानते है। 

इंडियन नेवी क्या है ?-  इसकी तैयारी कैसे करे ? (what is indian  navy how its join )

दोस्तों इंडियन नेवी  भारत जल की सुरक्षा को निश्चित करती है इसका मतलब ये है की वो समुंद्री रास्तो में होने वाली आक्रमणों से यातयात को सुरछित और देश के समुद्री सिमा पे सुरक्षा बनाये रखती है. बहुत सारे परिस्चार्थी इसे ज्वाइन करना चाहते है , लेकिन इसे ज्वाइन करना सरल नहीं है.

भारतीय नेवी कैसे ज्वाइन करे और इसकी तईयारी कैसे करे ? ( Indian navy me kaise jaye )

इंडियन नेवी ज्वाइन करने के लिए कुछ आवश्यक बाते आपको जानना जरुरी है. जैसे की इंडियन नेवी ज्वाइन करने के लिए आपको कक्षा 12 में अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना होगा।  अगर अपने कक्षा 12 सही से पढ़ा है तो आपको इसका एग्जाम देने में थोड़ी आसानी होगी।  अगर अपने कक्षा 12 में कम से कम 50 % अंक पाया है तो आप ये  एग्जाम देने के  योग्य है . आप इसकी तईयारी सुरु कर सकते है। 


आपको ये परीक्षा पूर्ण करने के लिए 1 घंटा का समय दिया जायेगा. यह परीक्षा लिखित होगा लिखित  परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. उसके बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. जिसके आधार पर विद्यार्थीयो का चयन किया जाता है.

इंडियन नेवी ज्वाइन करने के लिए जरुरी योग्यताये ( important procedure For Join Indian Navy ) 

• इंडियन नेवी ज्वाइन करने लिए 12वी  पास होना जरुरी है.
• 12वी कक्षा में इंग्लिश में काम से काम 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है. और फिजिक्स , केमिस्ट्री में कम से कम 65 प्रतिशत अंक होना जरुरी है। 
• पुरषो के लिए 157 सेंटीमीटर कद होना अनिवार्य है. 
• महिलवाओ के लिए 152 सेंटीमीटर कद होना अनिवार्य है. 
• छाती का विस्तार 5 सेंटीमीटर होना चाहिए 
• महिला/पुरुष  को किसी हड्डी से संभंधित रोग न हो. 
• छात्र आयु सिमा के अंतर्गत हो. 
• अलग-अलग पद के लिए अगल-अलग क्वालिफिकेशन होना जरुरुरी है. इसलिए आप अपने योग्यता के अंतर्गत ही एग्जाम चुने. 

नेवी तईयारी के लिए जरुरी संस्था 

अगर आपको नेवी ज्वाइन करना है जो की NDA के अंतर्गत आता है. तो आपको NDA एग्जाम आवश्यक पास करना होगा।  NDA एग्जाम देने के लिए आपको 12th  पास अनिवार्य है।  और 12th में 60 प्रतिशत होना आवश्यक है. 

NDA एंट्रेंस एग्जाम साल में 2 बार होता है।  इसका आयोजन यूपीएससी द्वारा कराया जाता है। यह अनिवार्य है की आवेदक अविवाहित होना चाहिए. यूपीएससी द्वारा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली सीडीएस भारतीय नेवी में शामिल होने के सबसे अधिक प्रचलित तरीको में से एक है। सीडीएस परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू होता है. जो आवेदक की अंतिम स्तिथि निर्धारित  करता है।  

इस परीक्षा के माध्यम से उमीदवार नौसेना और वायुसेना दोनों के लिए आवेदन कर सकता है।  जो लोग आवेदन  कर रहे है  उनकी आयु 19-22 के अंतर्गत आना चाहिए। सीडीएस परीक्षा तीन भागो में विभाजित है। 
एक नुयतम  आय की किसी नेवी अफसर का लगभग 200000 रुपए। 

महत्वपूर्ण  प्रश्न एग्जाम हेतु